बेखबर इश्क! - भाग 14

  • 2.4k
  • 1.6k

"क्या बकवास प्लान है, किस लड़की से जा कर कहूं की एक साल के लिए वो किसी को दुल्हन बन जाए,जूते से मार कर भगा देगी मुझे!"....विवेक इशांक के सामने झूंका,तभी इशांक ने अपनी पैनी निगाहे उसकी ओर उठाई,दोनो की नजरे जैसे ही एक दूसरे से टकराई,विवेक मासूमियत से खड़ा हो गया....."अच्छा मैं देखता हूं, पटाता हूं किसी का।।"ऐसा कहने के बाद विवेक अपने सिर के बालों को नोचते हुए वहां से चला गया और इशांक मैरेज कॉन्ट्रकैट के लिए अपनी शर्ते नोट करने लगा।।_________________दूसरे दिन इशांक ऑफिस से निकल रहा था,तभी ना जाने कहां से अचानक विवेक उसके सामने