बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 13

  • 1.1k
  • 1
  • 495

   रात का समय,  नेशनल हाईवे,   सिद्धांत ने अपने सिर पर हाथ रख कर कहा, " ओ भाई साहब, हो गया बंटाधार ! "   निशा ने कहा, " कुछ कहा तुमने ! "   सिद्धांत ने कहा, " नहीं, नहीं, मैम ! कृपया अब आप जल्दी से अंदर जाइए । "   निशा बाइक से उतर गई । गेट खुला तो उसने अंदर जाते हुए कहा, " ओ के, बाय ! "   फिर उसने पलट कर सिद्धांत से कहा, " एंड, थैंक यू हैंडसम ! "   सिद्धांत ने अपने हाथ जोड़ लिये तो निशा खिलखिला कर हंस पड़ी और अंदर चली गई