Devils Passionate Love - 7

  • 2.6k
  • 1.7k

जैसे ही आकाश ने अपने बड़े भाई से अपनी आवाज ऊंची करते हुए पूछा कि वह हमेशा उसके पापा को धोखे बाज क्यों कहते हैं?उस के बड़े भाई ने बेहद गुस्से में और अपनी सर्द आवाज में आकाश से कहा , " तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे साथ ऐसे बात करने कि? क्या कुछ दिनों में इंडिया जाकर तुम अपनी तमीज भूल चुके हो?"आकाश के भाई के बात का जवाब देते हुए आकाश ने कहा, " मैं अपनी तमीज भूल नहीं गया हूं। बल्कि आप मेरे साथ रुखा बिहेवियर कर रहे हैं। अगर आप को मेरे इंडिया जाने से इतनी