Devils Passionate Love - 3

  • 2.8k
  • 1.6k

मनाली,ताहिरी के घर में,ताहिरी कि नज़रे एक ही चीज में जाकर टिक गई।वो चीज एक पेंडेंट था जिस में एक चैन भी बंधी हुई थी।वो पेंडेंट देख ने में काफी ज्यादा खूबसूरत था। इस पेंडेंट में बीचो-बीच एक blue color का diamond लगा हुआ था और दिल के आकार में था। इस पूरे pendant को देख कर ओर उसके बीच में जो diamond laga हुआ था उस को देख कर यह साफ पता चल रहा था कि वो एक काफी महंगा डायमंड है।.. इस डायमंड को सभी हार्ट ऑफ़ द ओसियन के नाम से भी जानते हैं। यह सच में