अक्षत तुरंत सांझ को लेकर वहां से निकल गया और वहां से वह लोग सीधे डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर ने साँझ का चेकअप किया" बीपी अचानक से सूट कर गया था इसलिए बेहोश हो गई है..!!घबराने की कोई बात नहीं है..!!" डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद कहा। "इसीलिए मैं कह रहा था कि इसे नहीं आना चाहिए था... आसान नही फिर से सब कुछ याद करना।पर यह मन ही नहीं रही थी। मुझे पता था यही सब होगा और यह स्ट्रेस ले लेगी।" अक्षत ने सांझ के माथे पर हाथ रखकर कहा.!! " पर उसे हक है अपने हित में चलने