साथिया - 103

  • 2k
  • 867

अक्षत ना चाहते हुए भी उसे मना नहीं कर पा रहा था और माही देख चुकी थी कि अक्षत का रूम कौन सा है तो उसे किसी से पूछने की जरूरत नहीं थी। वह अक्षत को खींचते हुए रूम में लेकर आई और दरवाजा खोल दिया। अक्षत ने आंखें बंद कर  ली। उसे उसे समझ नहीं आ रहा था कि अब आगे वह  माही  को कैसे हैंडल करेगा। " वाओ..!!" तभी  माही  के मुंह से निकला तो अक्षत ने आंखें खोल कर देखा। पूरे रूम में सिर्फ और सिर्फ माही की तस्वीरें थी। कुछ तस्वीरों में अक्षत और माही साथ में थे। अक्षत