तिलिस्मी कमल - भाग 13

  • 1.5k
  • 915

इस भाग को समझने के लिए इसके पहले से प्रकाशित सभी भाग अवश्य पढ़ें ........................वन देवी ने राजकुमार धरमवीर को तिलिस्मी कमल तक  पहुंचने के लिए क्या करना है? कैसे करना है? और पांचों तिलिस्मी वस्तुओं का उपयोग कैसे करना है । यह सब बताने के बाद वन देवी राजकुमार से बोली - " तिलिस्मी कमल तक पहुँचने के लिए बहुत से खतरे मिलेंगे इसलिए उन सभी खतरों से निपट के लिए मैं तुम्हे  अपनी शक्तियां देती हूं । ये शक्तियां तुम्हारी मदद करेगी । "इतना कहने के बाद वन देवी ने अपनी आंखें बंद की और अपने दांए हाथ