मोमल : डायरी की गहराई - 7

  • 4.5k
  • 3k

रात के अंधेरे में , जगमगाता हुआ हॉस्टल का बिल्डिंग दूर से दिखाई दे रहा था। नीलम पढ़ाई करने बैठ गई थी। मोमल अपने बिस्तर पर सिकुड़ कर बैठी थी, उसके कान के पास किसी के फिस्फिसा कर हंसने की आवाज़ आ रही थी लेकिन वो ये सुन कर भी पत्थर बन कर बैठी रही ताकि नीलम ना डर जाए , अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो उसके साथ नही रहेगी और फिर से वो अकेली हो जायेगी। अब्राहम फादर को लेकर होस्टल आया। उसने हॉस्टल वार्डन से बात कर के मोमल से मिलने की इजाज़त ली फिर उसके कमरे