बसंत के फूल - 5

  • 1.4k
  • 567

हाई स्कूल में हमारे पहले साल की गर्मी और पतझड़ जल्दी ही बीत गई और अब सर्दी आ गई थी। मैं तेरह साल का हो गया था, सात सेंटीमीटर लंबा और मांसपेशियाँ पहले से ज़्यादा मजबूत हो गई थीं और अब मुझे पहले की तरह आसानी से सर्दी नहीं लगती थी। मुझे लगा जैसे मैं आसमान के और करीब आ गया हूँ। मुझे यकीन है कि अनामिका भी अब तेरह साल की हो गई होगी।    जब भी मैं अपनी सहपाठियों को उनकी यूनिफॉर्म में देखता हूं, तो मैं कल्पना करता हूं कि अनामिका अब कैसी दिखती होगी। एक बार