You Are My Choice - 17

  • 1.7k
  • 843

आकाश जब अपने अपार्टमेंट में गया, नीचे खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने उसकी गाड़ी को दिखाते हुए उसके सामने खड़ी लड़की से कहा, "ये साहब आपके सामने ही रहते है। चलिए में आपका सामान आपके घर तक रख देता हु।" आकाश लिफ्ट से ऊपर आ रहा था, जैसे ही दरवाजा खुला, उसने अपने घर के सामने खड़ी एक लड़की को देखा। उसने उसके पास जाते हुए कहा, "excuse me.."जैसे ही वो लड़की मुड़ी उसने देखा की वो श्रेया थी। "आकाश तुम?" श्रेया समझ गई थी की उसका पड़ोसी जिसके बारे में सिक्योरिटी गार्ड बता रहा था वो आकाश है।अपने घर की तरफ