नक़ल या अक्ल - 55

  • 1.3k
  • 564

55 थप्पड़     अब नन्हें ने उस शख्स को देखकर ख़ुश होकर कहा,   कमलेश तू? और फिर दोनों गले मिल गए, फिर कमलेश ने नंदन को भी गले लगा लिया।   तू तो गायब ही हो गया था।   हाँ नन्हें,  बस काम में बिजी हो गया था ।   तू इंस्पेक्टर लग गया? नंदन ने पूछा।   मैं तुम लोगों से दो साल सीनियर था, लगना तो था ही।   “बधाई हो, भाई ।“ अब दोनों ने उसे फिर गले लगा लिया ।   चल बैठते है । कमलेश ने कहा ।   घर चल तेरी खातिरदारी