अर्धांगिनी-अपरिभाषित प्रेम... - एपिसोड 52

  • 1.9k
  • 882

चूंकि मैत्री जतिन और अपने सास ससुर की दिनचर्या जानती थी इसलिये उसने उसी हिसाब से सुबह सात बजे ही अपनी सास बबिता को फोन कर दिया और कहा- नमस्ते मम्मी जी.. चरण स्पर्श, मम्मी जी क्या कर रही थीं आप... बबिता ने कहा- सदा सुखी रहो बेटा, बेटा मै  रसोई मे सबके लिये नाश्ता बना रही थी... और बताओ सारी तैयारी हो गयी वापस आने की?मैत्री ने कहा- हां जी सारी पैकिंग हो गयी है, मम्मी जी पापा और मम्मी आपसे और पापा जी से बात करना चाहते हैं...बबिता ने खुश होते हुये कहा- अच्छा अच्छा... लाओ बात करा दो...बबिता