कुकड़ुकू - भाग 21

  • 591
  • 138

झारखंड एक आदिवासी राज्य होने के कारण वहां त्योहारों या उत्सवों मे मासाहारी भोजन होना आम बात है। रघु और मंगल कुछ देर तक वहीं बैठकर बाते करने लगे। “अच्छा मंगल, दिलीप भईया कहीं नजर नहीं आ रहे ! कहीं गए हुए हैं क्या?” “अरे भईया तो खेत पर कुछ काम से गए हैं। आज खेत मे थोड़ा ज्यादा काम था, इसलिए भईया, मम्मी पापा का हांथ बटाने के लिए चले गए। मैं भी जाने वाला था पर भईया ने मुझे आने से मना कर दिया और घर पर ही रूकने को कहा। तू बता, तू आज गए चराने नही गया?”