Shadow Of The Packs - 19

  • 1.5k
  • 522

श्याम ने जैसे ही विक्रांत को देखा, वो भागता हुआ उसके पास गया और गर्दन झुकाते हुए कहा–“चलिए विक्रांत सर...। ये बेग मुझे दे दीजिए।” श्याम ने विक्रांत से कहा और उसका बेग ले लिया। विक्रांत ने हैरानी से श्याम की तरफ देखते हुए पूछा–“आप कौन? और आप मुझे कैसे जानते हैं?” विक्रांत ने श्याम से ये पूछा ही था की तभी कबीर उसके पास आते हुए बोला–“ये श्याम काका हैं। ये हमारे यहां ड्राइवर का काम करते हैं। तुम इन्हें नही जानते हो। तुम जब उत्तराखंड गए थे उसके कुछ ही समय बाद ही पापा ने इन्हे काम पर रखा