बसंत के फूल - 3

  • 1.5k
  • 648

हमें शायद एहसास हुआ कि हम दूसरे बच्चों की तुलना में मानसिक रूप से कितने परिपक्व थे और हम अंतर्मुखी थे, अपनी छोटी सी दुनिया में खोए हुए थे, लेकिन हमें यकीन था कि यह सब हमारे हाई स्कूल जीवन के लिए खुद को तैयार करने का हिस्सा था।    हम उन सहपाठियों से दूर प्राथमिक विद्यालय से स्नातक करने जा रहे थे, जिनके साथ हम घुलते-मिलते नहीं थे और नए छात्रों के साथ एक बिल्कुल नया हाई स्कूल जीवन शुरू करने जा रहे थे और हमारी दुनिया बड़ी होने जा रही थी।   हमें यह भी उम्मीद थी कि