सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -१४

  • 1.4k
  • 627

विक्की ने कहा सर कल फिर मिलेंगे और फिर विक्की वहां से निकल गए और बंगले में पहुंच कर सारी बातें बताई संजना सुनकर बहुत ही दुखी हो गई उसने कहा कि एक मासूम के साथ ऐसी दरिंदगी हुआ।सारा को न्याय दिलाने के लिए हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।फिर क्या कुछ खा लो फिर जल्दी जाना होगा कल।विक्की और संजना खाना खाने के बाद ऊपर कमरे में चले गए।विक्की तो रात भर सो नहीं पाया और अब तो एक डर भी था कि सारा को यहां लाकर कुछ ग़लत तो नहीं किया।दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार हो कर विक्की