सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -१०

  • 1.2k
  • 498

बचपन की दोस्ती कहते हैं कि जवानी में प्यार में बदल जाता है हां मगर जब दोनों तरफ प्यार हो तो एक तरफा प्यार कभी सफल नहीं हो सकता है नाकामी मिलती है।संजना आखिर क्या करेगी अपना सब कुछ छोड़ कर वो विक्की के पास वापस जाएगी क्यों जब मैंने अपनी प्यार की भीख मांगी थी तो कैसे विक्की ने जाने को कहा।आज पच्चीस साल बाद भी ऐसा लग रहा है कि मैं विक्रम सिंह शेखावत को चाहती हुं।विक्की मुझे सह नहीं सकता है।पर मैंने किसी को वादा किया है तो जाना होगा।।संजना ने जल्दी से अपना एयर टिकट बुक