राज घराने की दावत..... - 2

  • 1.8k
  • 813

फिर पंडित अपने पुत्रों से कहता है कि मान लो तुम लोगों से महारानी ने पूछा कि तुम कहां-कहां से हो और तुम्हारे पिता के नाम क्या है.......तो बताओ तुम क्या जवाब दोगे?सोचो यह तो महान मूर्खता होगी ना कि तुम सब वहां पर मेरा नाम ले दोगे..... कितनी लज्जा की बात होगी ना कि एक महान विद्वान पंडित  दान दक्षिणा के लिए इतना बड़ा कुछ चक्कर रच रहा है........इसलिए तुम सभी थोड़ी देर के लिए यह भूल जाओगे तुम लोग मेरे पुत्र हो..... तुम्हें अपने पिता के नाम अलग-अलग बताने हैं जब कोई तुमसे पूछे तो......मतकू राम का एक