हवाई जहाज़_शिवकर बापूजी तलपडे

  • 2.2k
  • 633

अगर आज किसी को पूछा जाये के सबसे पहला हवाई जहाज़ किसने बनाया? तो ले देके हम सब एक नाम लेते है Wright Brothers ने बनाया और उनके नाम से दर्ज है यह अविष्कार| हम बचपन से यह झूठ पढ़ाया गया है और हम हमेशा से यही झूठ पढ़ते आये हैं कि 17 दिसंबर सन 1903 को अमेरिका के कैरोलिना के समुद्र तट पर Wright Brothers ने पहला हवाई जाहाज बना कर उड़ाया जो 120 फिट उड़ा और गिर गया और उसके बाद फिर आगे हवाई जाहाज की कहानी शुरू होती है परंतु अब जो दस्तावेज़ मिले है और वो यह बताते है