बसंत के फूल - 2

  • 1.6k
  • 753

उस समय के दौरान, अनामिका और मेरी आदत थी कि हम घर लौटते समय किताबों और टीवी से सीखी गई छोटी-छोटी जानकारियों का आदान-प्रदान करते थे।    छोटी-छोटी जानकारियाँ जो हमें महत्वपूर्ण लगती थीं, जैसे कि फूलों की पंखुड़ियाँ कितनी तेज़ी से गिरती हैं, ब्रह्मांड की आयु कितनी है या चाँदी किस तापमान पर पिघलती है। ऐसा लगता था जैसे हम गिलहरियों का एक जोड़ा हों जो अपने शीतकालीन शीतनिद्रा के लिए बेताब होकर तैयारी कर रहे हों, या शायद हम समुद्र में यात्रा कर रहे यात्री हों जो ज्योतिष सीखने की कोशिश कर रहे हों ताकि हम दुनिया भर