वर्जिन?? एक सोलो ट्रिप.... 2

  • 1.7k
  • 714

"इसमें हंसने की क्या बात है? इसका वजन इतना ही होगा" गीतिका ने कहा।"गूगल कर लो बॉडी काउंट क्या है मेरा तो एट है वैसे नाइन भी हो सकता है आज" उसने ऋषभ को घूरते हुए कहा।गीतिका ने कमरे में आकर सबसे पहले उसी शब्द को गूगल किया। इतने लोगों के साथ ऋचा का रिलेशन हो चुका है वो हैरान परेशान सोचती रही।दूसरे दिन जी बी ट्रैक के लिए सभी निकल पड़े। पतले संकरे रास्ते से गुजरते हुए, सभी एक दूसरे को थाम रहे थे।गीतिका ने नोटिस किया कि ऋषभ, ऋचा की पकड़ से बचने के लिए, उसी के साथ