अधूरी लव स्टोरी

  • 1.8k
  • 487

आज कॉलेज में एक अजीब-सा अनुभव हुआ, जो शायद मैं जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगा। जैसे ही मैं कॉलेज के दरवाजे से अंदर दाखिल हुआ, मेरी नजर अचानक उस पर पड़ी वह डेड अपने फोन में व्यस्त थी। उसकी मुस्कान में एक सादगी थी, उसकी आंखों में एक मासूमियत जो दिल को छू गई। ऐसा लगा जैसे पहली बार मैंने किसी को इस तरह महसूस किया हो। दिल तो चाहता था कि उससे बात करूं, पर हिम्मत ही नहीं हुई। जैसे ही वो मुझसे दूर जाती रही, एक अजीब-सा दर्द महसूस हुआ। क्या मैं उसे फिर कभी देख पाऊंगा? क्या