भूतिया पटरी

  • 6.9k
  • 1
  • 2.3k

काल्पनिक कहानी!यह घटना एक छोटे से गांव की है,  शहर से दूर जहां पर भोले भाले गांव वाले रहते थे अपनी छोटी सी दुनियां में सब मग्न थे ना किसी से बैर न किसी से दुश्मनी बहुत ही शांत स्वभाव के लोग यहां रहा करते थे।पर जैसा कि कहते हैं की हर शांति के पीछे एक राज़ एक कहानी छुपा हुआ होता है। उस गांव से कुछ दूरी पर एक ट्रेन की पटरी गुजर रहीं थी जिस पर  सरपट ट्रेन आया जाया करती थी।और उस पटरी को पार करके ही गांव में प्रवेश किया जा सकता था। ना ही कोई