सन्यासी -- भाग - 30

  • 2.1k
  • 1
  • 804

जयन्त उस वक्त तो वहाँ से चला गया लेकिन उसके मन में कुछ और ही चल रहा था,वो सुहासिनी की जिन्दगी ऐसे बरबाद नहीं होने दे सकता था,उसके मन में जो चल रहा था,उसके लिए वो योजना बना रहा था और फिर वो अपनी योजना को सफल बनाने के प्रयास में जुट गया....     और इसके लिए वो डाक्टर अरुण की क्लीनिक पहुँचा उनसे मिलने के लिए,जयन्त को अपने सामने खड़ा देखकर डाक्टर अरुण एक पल को घबरा गए,तब जयन्त ने उनके घबराए हुए चेहरे को देखकर उनसे कहा...."घबराए नहीं डाक्टर साहब! मैं आपकी क्लास लेने नहीं आया हूँ,मैं तो बस