मीरा प्रेम का अर्थ - 3 - माधव की मीरा

  • 2.1k
  • 1
  • 762

वहा इतनी सारी लड़किया थी जिन्होंने रंग बिरंगी कपडे पहने थे। उन में से कुछ ने भी कथक की ड्रेस पहनी थी....अब माधव के लिए ये काफी मुश्किल हो गया था मीरा को ढूंढ़ना...तब उसकी नजर एक बैग पर गई...उस पर राजस्थानी पैटर्न बना था। ये बैग उसने पहले भी देखा था  वो वही बैग था  जिसमे मीरा ने अपने  लड्डू रखे थे।  माधव ने उस बैग को पहचान लिया था ...माधव ने कुछ सोचा और उस बैग के पास चला गया। उसने उसको अपने हाथ में लिया। और अपने पास रख लिया और सोचने लगा वो अपना बैग खोजते