Shadow Of The Packs - 18

  • 1.6k
  • 585

इसके बाद विक्रांत ने सच्चाई जानने के लिए अपने पापा पृथ्वीराज को फोन लगा देता है। “हेलो...! पापा...!. पापा आपने मुझे बताया क्यों नही की सुप्रिया को दादाजी ठीक कर सकते हैं?” विक्रांत ने अपने पापा से पूछा। “बेटा ठीक तो कर सकते हैं...! एक काम करो तुम पहले यहां आ जाओ और अपने दादाजी से खुद ये पूछ लेना। उस लड़की को भी अपने साथ ले आओ।” विक्रांत के पापा ने उससे कहा। “ठीक है पापा मैं जल्द ही वहां आ रहा हूं।” इतना कहकर विक्रांत ने फोन काट दिया।विक्रांत को अपने पापा से बात करने के बाद यकीन हो गया