***राजेश एक छोटे से गाँव का रहने वाला था। उसकी ज़िंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी। एक दिन उसके गुरुजी ने उससे पूछा, "राजेश, तुम अपनी ज़िंदगी को खुश कैसे बनाए रखते हो?"राजेश ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "गुरुजी, मैंने जीवन में कुछ छोटी-छोटी बातें अपनाई हैं जो मुझे सच्ची खुशी देती हैं।"गुरुजी ने रुचि लेते हुए कहा, "क्या तुम उन बातों को हमारे साथ साझा करोगे?"राजेश ने कहना शुरू किया, "सबसे पहली बात, मैंने यह सीखा है कि संतुष्टि सबसे बड़ी दौलत है। मैंने अपने पास जो कुछ भी है, उसे सराहा और उसकी