शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 12

  • 1.2k
  • 585

"शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"( Part -12)मरीज सोहन की सेहत का ख्याल डॉक्टर शुभम अच्छी तरह से करते हैं।मरीज सोहन ठीक हो सकता है इसलिए सोहन के पिताजी को अस्पताल में बुलाते हैं।अब आगे....डॉक्टर शुभम का कहना है कि सोहन को एक-दो महीने में डिस्चार्ज करना पड़ सकता है, वह बेहतर हो रहा है।सोहन के पिता:-"लेकिन सर, इतनी जल्दी ठीक हो जाएगा! मुझे लगता नहीं है फिर भी मुझे आप पर भरोसा है कि सोहन ठीक हो जाएगा।अगर मैं उसे घर ले जाऊंगा तो मुझे भी परेशानी होगी। मेरी पत्नी का स्वभाव थोड़ा अजीब है।"डॉक्टर शुभम:-" देखिए अस्पतालों