सास बहू

  • 2.1k
  • 762

'मम्मी जी, आज इतनी सारी गाजरें क्यों मंगवाई हैं?''अरे बहु, निशा और नितिन दोनों को ही गाजर का हलवा बहुत पसंद है। सर्दियां शुरू होती नहीं कि इनकी फरमाइश शुरू हो जाती है।'गाजर का हलवा तो माधवी को भी बहुत पसंद था लेकिन वो संकोचवश अपनी सासू मां पार्वती से बोल नहीं पाई। वैसे भी जब घर में हलवा बनेगा तो खाएंगे तो सभी, यही सोचकर माधवी ने गाजरों को धोकर कीसना शुरू कर दिया। सासू मां ने अपने हाथों से गाजर का हलवा बनाया। खुशबू इतनी अच्छी आ रही थी कि सब इंतजार कर रहे थे, कब हलवा बनकरतैयार