गाली देने वाली लड़की - भाग 3

  • 1.6k
  • 729

हां, उसने अपने घर से दीवा के लिए टिफिन भिजवाना शुरू कर दिया। एक शाम दीवा ऑफिस से जल्दी निकलकर बिना बताए रितेश के फ्लैट पर पहुंच गई। अंदर से कुछ आवाजें आती सुनकर वह लौटने को हुई लेकिन फिर उसे ख्याल आया कि अभी घर गई तो अद्वय की शक्ल देखनी पड़ेगी तो उसने डोरबेल बजा ही दी।दरवाजा एक खूबसूरत लड़की ने खोला, जिसकी आंखोंमें दीवा के लिए कई सवाल थे। दीवा ने कहा कि उसेरितेश से मिलना है। उस लड़की ने अंदर जाकर रितेशको भेजा। रितेश को गले में गिटार डाले कैजुअल कपड़ोंमें देख दीवा की हंसी छूट