लड़कियां बस प्यार ही देंगी, और लडके धोखा.....

  • 1.9k
  • 2
  • 657

ऐसा नहीं कि मेरे घर में प्रेम करने की मनाही थी। लेकिन सही-गलत, नैतिक-अनैतिक के एक हजार नियम जरूर थे और वो सारे नियम लड़कियों के लिए थे।जब मैं स्कूल पास कर कॉलेज जा रही थी तो एक दिन बाजार जाते हुए मां ने रास्ते में मुझे एक कहानी सुनाई। स्कूल में उनके साथ पढ़ाने वाली किसी लड़की की सहेली की कहानी। उस लड़की की अरेंज मैरिज तय हो गई थी और जिस लड़के से हुई थी, वो इलाहाबाद में रहकर कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। दोनों फोन पर बात करते थे, मिलते-जुलते भी थे।फिर हुआ ये कि