सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -७

  • 1.6k
  • 699

विक्की ने कहा हां मैं समझ गया हुं कि नैना अब कभी वापस नहीं आ सकती है।। फिर सब नाश्ता किया और फिर वापस आ गए।सब बातचीत करने लगे।जतिन ने कहा आर्मी ऑफिसर की लाइफ बहुत ही शानदार होती है क्या पार्टी, क्या रूतबा।।अमन ने कहा सही कहा जीजू आपने।।विक्की ने कहा पर तुम सोफ्टवेयर वाले तो बहुत ही खास होते हो। दोस्तों में भी वही सोफ्टवेयर वालों से।वाह क्या खूब कहा ये चाचू ने कहा।विक्की हंसने लगा। फिर सबके लिए काॅपी आ गई।फिर सब काॅपी पीने लगे और फिर बोलें।कल जब अतुल बिमल आ रहे हैं तो कल ही