साथी - भाग 11

  • 2.5k
  • 633

भाग -11 यह पत्र पढ़कर पहले वाले की आँखों में क्रोध के साथ साथ आँसू भी उमड़ आये और उसने वह पत्र मरोड़कर वही फेंक दिया. इधर कुछ दिनों से पहले वाले के ऑफिस में एक नये ज्वाइन किए लड़के ने सारे स्टॉफ का दिल जीत रखा है. जितना मीठा व्यवहार है उसका, उतना ही अच्छा काम भी करता है. बड़ो से प्यार, हमउम्र से अपनापन जैसे सभी अच्छे गुणों से परिपूर्ण है वो, पहले वाले के दिल में भी अब उसके प्रति लगाव पनपने लगा है. उसे देखकर ना जाने क्यों पहले वाले को अपने जवानी के दिन याद