मेरे मरने के बाद

  • 2.4k
  • 1
  • 684

 मेरे मरने के बाद   यशवन्त कोठारी   मुझे आप सभी को सूचित करते हुए दुःख है कि मेरा असामयिक निधन कल सायंकाल हो गया है ! मैैं अपने पीछे एक अदद पत्नी और दो ठो बच्चे छोडकर गया हूं। मेरी आयु हाई स्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार कुल जमा इकतीस वर्ष थी। इतनी कम आयु में एक व्यंग्यकार का मर जाना साहित्य और समाज के लिए अपशकुन है। अतः मरने के बाद क्या क्या किया जाए, मैंने इसकी फेहरिस्त बना दी ताकि सनद रहे और वक्त जरूरत काम आए।       नियमानुसार हिन्दी का लेखक जब तक जिन्दा रहता है