मेरी खट्टी मिट्टी यादे

  • 3.8k
  • 552

मेरी खट्टी मिट्टी यादे     कुछ पल यु गुज़र जाते हैँ  जिसे हम जीना चाहते हैं     अम्मी कहती हैँ तुम बहुत शरारती थी  स्कूल के ना जाने के बहाने तलशाती थी    अम्मी के गोद मे सर रख कर अपनी यादो को याद करती हूँ    भाई का  प्यार ,डांट ,दुलार ,उनका गुस्सा सभी महसूस किया हैँ मैंने मेरे स्कूल के बहानो से परेशान होकर सब कुछ देखा हैँ मैंने बहनो का प्यार अनोखा ,सभी चीज़ो से रूबरू कराना   घर घर खेल मे हमेेेशा doctor का रोल को अपनाना   अब्बू का कहना ,बेटा मेरा डॉक्टर बनेगा,अपनी टूटी ज़ुबान