डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 49

  • 3.5k
  • 2.7k

अब आगे,अर्जुन ने जब आराध्या से कहा होता है कि आज से मेरी हर एक चीज तुम्हारी होती हैं तो तुम मेरी किसी भी चीज को यूज कर सकती हो तो आराध्या हैरानी से अब अर्जुन को देख रही होती हैं...! आराध्या को अपने आप को देखता देख अब अर्जुन, अराध्या से फ्लर्ट करते हुए उस से कहता है, " तुम चाहो तो मुझे भी यूज कर सकती हो..!" अर्जुन अपनी बात कह कर अब आराध्या की तरफ देख कर आंख मार देता है..! अर्जुन की बात सुन कर साथ में उस की इस हरकत को देख कर अराध्या ने शर्म से अपना सिर