डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 44

  • 3.2k
  • 2.4k

अब आगे,अब अर्जुन को समीर की बात समझ में नहीं आती है और अब वो, पीछे मुड़ कर कन्फ्यूज होकर अपने इकलौते दोस्त समीर को देख रहा होता है और साथ में उस से कहता है, " तू, कहना क्या चाहता है और मैने आराध्या के साथ क्या गलत करा है जबकि तू अच्छे से जानता है कि मुझे अपनी बातो को दोहराना बिलकुल भी पसंद नही है फिर भी मैने आराध्या को प्यार से बहुत बार समझाया फिर भी वो मेरी बात नही मान रही थी बस इसलिए मुझे उस पर थोड़ा गुस्सा करना पड़ा..!" अर्जुन की पूरी बात सुन कर,