डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 43

  • 3.5k
  • 2.7k

अब आगे,और वो बॉडीगार्ड टाइप ड्रेस पहने हुए और कोई नही बल्कि अर्जुन का पर्सनल बॉडीगार्ड तन्मय होता है और अब वो, एक हाथ से उस ड्रिंक लड़के को पकड़े हुए होता है और दूसरे हाथ से अपनी पैंट की पॉकेट से अपना फोन निकल लेता है..! और किसी आदमी को कॉल करने लगता है और वो जैसे ही तन्मय का कॉल रिसीव करता है तो तन्मय उस आदमी से कहता है, " सुन, अगले 5 मिनट में यहां शेखावत क्लब में आ जा और अभिषेक सर को यहां से सीधा शेखावत विला लेकर जाना है और हां, वो भी बिना बॉस