डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 41

  • 4.1k
  • 3k

अब आगे,आराध्या रोते हुए, समीर से मदद मांग रही होती है और वही समीर, अराध्या का ऐसे रोना अच्छा नही लग रहा होता है पर उस को समझ भी नही आ रहा होता है कि आखिर वो, अराध्या की मदद करे तो करे केसे..! वही अर्जुन आप अपनी कंपनी जाने के लिए बिलकुल तैयार हो जाता है और अपने कमरे से निकल कर वहा बनी रैली पर से नीचे हॉल की तरफ देखता है तो उस का चेहरा बिल्कुल सक्त हो जाता हैं क्योंकि आराध्या, उस के इकलौते दोस्त समीर के पास खड़ी होकर रो रही होती हैं..! और उस के इकलौते