डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 57

  • 2.9k
  • 2.3k

अब आगे, राजवीर के पी ए दीप की बात सुन कर, रूही के पिता अमर को आज अपनी बेटी रूही पर नाज हो रहा होता है कि वो उन की बेटी हैं क्योंकि अगर आज रूही ने अपने पिता अमर को मैसेज नही किया होता तो राजवीर उस की जान लेने से पहले एक बार भी नही सोचता और साथ में रूही के ऊपर से उस की मां सरस्वती के बाद पिता अमर का साया भी उठ जाता और रूही अनाथ हो जाती..! वही जब राजवीर ने सुना कि रूही अपनी दोस्त खुशी के साथ किसी के बर्थडे पार्टी में जा रही