डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 56

  • 2.9k
  • 2.2k

अब आगे,अब तक राजवीर की आंखे अपने गुस्से की वजह से लाल हो चुकी होती हैं जिसे देख राजवीर के विला में मौजूद सभी लोग यानी उस के नोकर, बॉडीगार्ड्स और ड्राइवर सब की हालत खराब हो रही होती हैं साथ में रूही के पिता अमर पर बहुत तरस आ रहा होता है क्योंकि आज तक कोई भी राजवीर के गुस्से से बच नहीं पाया है..!वही रूही के पिता अमर ये सोच रहे होते है कि किसी अनजान नंबर से मैसेज किस का आया होगा क्यूंकि अभी तो बस उस के दोस्त सुखविंदर सिंह का ही मैसेज आया था तो