डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 46

  • 3.3k
  • 2.7k

अब आगे,अपने आर्ट डिपार्टमेंट के हेड सर की बात सुन कर, रूही उन से कहती हैं, " सर, मेरे घर में कुछ प्रोंबल हो गई थी जिस वजह से मै कॉलेज नही आ पाई थी, प्लीज मेरा एग्जामिनेशन फॉर्म भर दीजिए...!" रूही की बात सुन कर, वो हेड ऑफ डिपार्टमेंट के सर गुस्से से और उस का मजाक बनाते हुए कहते है, " तुम्हारा हर बार का यही ड्रामा है, मुझे तो समझ में नही आता है कि तुम्हारी फीस का सारा खर्चा सरकार और कॉलेज दे रहा है फिर भी ये बनारस की टॉपर हमारे कॉलेज का नाम डुबाने में लगी हुई