डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 43

  • 4k
  • 1
  • 3.2k

अब आगे, वही दूसरी तरफ, सिंघानिया विला, बनारस में, राजवीर अपने हॉल में अपनी किंग साइज कुर्सी पर किसी राजा की तरह बैठा हुआ होता है और उस के सामने रखी शीशे की मेज पर एक फाइल रखी हुई होती हैं जो उस का पर्सनल बॉडीगार्ड देव ही लेकर आया हुआ होता है और वो भी राजवीर के साइड में ही खड़ा हुआ होता है...! राजवीर ने कुछ देर तक अपने सामने रखी फाइल पर लिखे नाम को दिखा और उस के बाद उस फाइल को उठाकर पढ़ने लगता है जिस मे रूही के बारे मे लिखा हुआ था...! साथ में वो फाइल बस