हीर रांझा - 2

  • 2.2k
  • 990

साहिबा की बात सुनकर रांझा को बहुत गुस्सा आया और उसने जवाब दिया, "सही कहा गया है कि औरत दगाबाज़ होती है। तुम औरतों ने समस्या खड़ी की और मुझे मेरे भाइयों से अलग करवा दिया। मैं एक खुश जिंदगी जी रहा था लेकिन तुम्हारी बुरी जुबान के कारण घर में झगड़े शुरू हुए। तुम औरतें मर्दों को उकसाती हो ताकि एक-दूसरे से लड़ पड़ें।"साहिबा ने उतनी ही तल्खी से उलटकर कहा, "तुमबहुत ज़्यादा दूध और चावल खा रहे हो, इसलिएतना घमंड दिखा रहे हो। एक तुम ही हो जो हमारे परिवार पर कलंक हो। अगर घर छोड़ दो और