शंकर पुणताम्बेकर का स्मरण यशवंत कोठारी

  • 1.5k
  • 381

 शंकर पुणताम्बेकर का स्मरण   यशवंत कोठारी यह वर्ष शंकर पुणताम्बेकर  जी का जन्म शताब्दी वर्ष है .उनके लेखन पर विचार के लिए यह लघु आलेख प्रस्तुत है . २१ मई १९२५ को कुम्भराज गाँव जिला  गुना (म.प्र.)में उनका जन्म हुआ .उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा विदिशा में लेने के बाद पुणे यूनिवर्सिटी से पीएच.डी.ली.लम्बे समय तक वे जलगाँव में एक कालेज में हिंदी के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष रहे . कई छात्रों   ने उनके सान्निध्य  में शोध कार्य किये .उनको कई पुरस्कार सम्मान मिले.उन्होंने व्यंग्य,लघुकथा , व्यंग्य अमर कोश ,आदि का सृजन किया .उन्होंने व्यंग्य आलोचना के क्षेत्र में  नए आयाम स्थापित