में और मेरे अहसास - 108

  • 2.1k
  • 429

श्रद्धा भाव से जीवन जीना आसान हो जाता हैं l दुःख के दिनों में हंसने का हौसला लाता हैं ll   यकीन रख ख़ुदा देगा छप्पड़ फाड़ कर देगा l सुख, समृद्धि, चैन औ सुकून की साँसें पाता हैं ll   सुन कर्म किये जा फ़ल की तमन्ना किये बग़ैर l विश्वास करके जो भी काम कर उसमें फाता हैं ll    उभरा हर एक बार इक नया इंसान बनकर l तन की मिट्टी का अलौकिक शक्ति से नाता हैं ll   अपने आप में जीने का ज़ज्बा ए जुनून बढ़ा l क़ायनात में तो हर कोई पवित्र होकर आता