घर की सजावट

  • 2.5k
  • 1
  • 582

घर की सजावट - इशरत हिदायत ख़ानहम लोग मण्डी कुछ ज़्यादा ही जल्दी पहुँच गए थे, जहाँ से पोलिंग-पार्टी प्रस्थान करने वाली थीं। अभी हमारी पार्टी के दूसरे तीन मतदान अधिकारी भी नही पहुँचे थे। पिछली मीटिंग में तय तो यह हुआ था कि दस बजे तक प्रत्येक दशा में मण्डी पहुँच जायेंगे, जो पोलिंग पार्टी प्रस्थान स्थल था।यही स्थिति जाहिद बाबू की पार्टी की थी।उनकी पीर्टी के तो पीठासीन अधिकारी ही अभी तक नदारत थे। पूरे मण्डी में कहीं भी कोई ऐसी जगह नही जहाँ पर कुछ समय आराम से बैठ कर पार्टी के दूसरे सदस्यों की प्रतीक्षा की