अंतिम पाठ

  • 1.5k
  • 501

फ्रेंच नाम का एक लड़का था उसे समय पाठशाला के लिए देरी से रवाना हुआ । वह अपने फ्रांसीसी भाषा के अध्यापक M Hamel से डरता था । वह विद्यार्थियों से participles के बारे में प्रश्न पूछने वाला था । लेकिन फ्रेंच उनके बारे में कुछ भी नहीं जानता था। इसलिए उसे झिड़की खाने का डर था। पहले तो उसने दूर भाग जाने की बात सोची। लेकिन मौसम गर्म और बहुत चमकीला था इसलिए उसने दूसरा ही फैसला लिया। वह शीघ्र ही पाठशाला के लिए रवाना हुआ। स्कूल के रास्ते में फ्रेंच टाउन हॉल के पास से गुजरा। वहां उसने