वफादार

  • 1.7k
  • 585

वफादार वर्तमान समय में वफादार होना बहुत दुर्लभ हो गया है। एक वृत्तांत से आपको अवगत करा रहा हूँ। यह शिक्षापूर्ण, रोमांचक एवं जीवन के प्रति नया दृष्टिकोण प्रदान करता है। नर्मदा नदी के किनारे स्थित बरगी नामक गांव में रामदास नामक व्यक्ति रहता था जो कि पशु पक्षी प्रेमी था। वह अकेले ही अपने पालतू कुत्ते भोलू, एक बंदर शेरू एवं एक कबूतर के साथ रहता था वही उसका परिवार था। एक बार वर्षा ऋतु के समय रात्रि में अचानक ही नदी में बाढ आ जाने के कारण वे अचानक ही विपत्ति में फंस गये जिसकी कल्पना भी उन्होंने