हीर... - 16

  • 2.2k
  • 849

चारू शायद ये बात जानती थी कि आज राजीव जिस हालत में है उसके पीछे क्या रीज़न है लेकिन उसे ये सोच सोचकर डर भी लग रहा था, बुरा भी लग रहा था और बेचैनी भी महसूस हो रही थी कि... "आज पापा को राजीव को इस हालत में नहीं देखना चाहिये था, पता नहीं वो कैसे रियेक्ट करेंगे, कहीं ऐसा ना हो जाये कि वो गुस्से में मुझे यहां से लेकर चले जायें और राजीव... राजीव इसी हालत में यहां पड़ा रह जाये!!"  नशे में धुत्त होकर जमीन पर पड़े और शायद नशे में गिरने की वजह से लगी किसी